(G20 Summit) (PM Narendra Modi) (Xi Jinping) (G20) इंडोनेशिया में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ (The summit of G-20 countries was held in Indonesia)। जहां वो दिखा जिसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी। इस सम्मेलन में टिपिकल-डिप्लोमेसी की रिवायतों को किनारे रखते हुए, भारत और चीन के बीच क्षणभर के लिए ही सही लेकिन नज़दीकियां देखी गईं। इस सम्मेल के आयोजन में चीनी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात हुई (Meeting between Chinese President Xi Jinping and Prime Minister Narendra Modi), (Xi Jinping and Narendra Modi) दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। हालांकि ये मुलाकात शिष्टाचार स्वरूप ही थी और कुछ पल के लिए ही थी, लेकिन इस मुलाकात को वहां लगे कैमरों ने कैद कर लिया। प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग मुस्कुराते हुए, एक-दूसरे के नज़दीक आए और एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए आत्मीय भाव में दिखाई दिए। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कुछ बातचीत भी हुई, हालांकि उन्होंने क्या कहा उस बारे में आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस क्षणिक मुलाकात में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का कुशल-क्षेम जाना।
G20, Indonesia, G20 Summit, G 20 Summit, G 20 Summit in Bali, Prime Minister narendra modi, PM modi, PM narendra modi, Xi Jinping, PM modi and Xi Jinping, China, Chinese President Xi Jinping, Rishi Sunak, Bali, britain, britain pm Rishi Sunak, Vladimir Putin, G-20 Summit, G 20 indonesia, Ukraine war, Narendra modi G20, जी 20 सम्मेलन, G20 सम्मेलन, BJP, Latest News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#G20Summit #PMnarendramodi #XiJinping #G20 #Indonesia #PMmodi #PMmodiXiJinping #China #India #RishiSunak #VladimirPutin #Putin #Russia #Bali #britain #G-20Summit #G20indonesia #Ukrainewar #NarendramodiG20 #oneindiahindi